सोलर सिस्टम : 4 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चला सकते हैं - आजकल बहुत से लोग 5 से 6 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम का सिलेक्शन कर रहे हैं। लेकिन हर व्यक्ति की बिजली की ज़रूरतें अलग-अलग होती हैं। अगर आपकी रोज़ाना की बिजली की खपत 18 से 20 यूनिट के आसपास है तो आपके लिए 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम सबसे अच्छा रहेगा।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 4kW सोलर सिस्टम के बारे में और क्यों ये आपके घर के लिए सोलर सिस्टम है और इसे लगाने में कितना खर्चा आता है।
स्मार्टन 4 किलोवाट सोलर सिस्टम हर दिन लगभग 20 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है जो आपकी घर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। यह सिस्टम न केवल आपके बिजली के बिल को कम करेगा बल्कि पावर कट से जुड़ी समस्याओं को भी कम करेगा। स्मार्टन सोलर सिस्टम में हाई क्वालिटी वाले सोलर पैनल और एक इन्वर्टर शामिल है जो दूरबिलिटी और कम मेंटेनेंस की ज़रुरत के साथ आता है।
अगर आप 4 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगाने पर विचार कर रहे हैं तो उसके लिए आप दो बढ़िया तरीके के सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी चुन सकते हैं।
सी भी सोलर सिस्टम का सबसे ज़रूरी कॉम्पोनेन्ट इन्वर्टर होता है जो सोलर पैनलों से प्राप्त DC पावर को AC में बदलता है। स्मार्टन 4 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए स्मार्टन सुपर्ब 5550 सोलर इन्वर्टर एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह इन्वर्टर घरेलू बिजली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिससे बिजली का एफ्फिसिएंट यूसेज होता है।
स्मार्टन सुपर्ब 5550 सोलर इन्वर्टर लगभग ₹45,000 से ₹50,000 की कीमत पर उपलब्ध है। यह एक बड़ी इन्वेस्टमेंट लग सकती है लेकिन लॉन्ग-टर्म में आपके बिजली के खर्च को काफी कम कर देगा। ये इन्वर्टर अपनी हाई क्वालिटी और दूरबिलिटी के लिए जाना जाने वाला यह इन्वर्टर लगातार और रिलाएबल पावर प्रदान करता है।
एक रिलाएबल बैटरी सोलर सिस्टम के लिए महत्वपूर्ण है। स्मार्टन सोलर बैटरी कई कैपेसिटी और साइज में उपलब्ध हैं जिससे आप अपनी ज़रूरतों के आधार पर सही बैटरी चुन सकते हैं।
0 Comments