लॉरेंस बिश्नोई : ‘माफी नहीं मांगी तो…’; गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से सलमान को सीधी धमकी दी



लॉरेंस बिश्नोई एक्सक्लूसिव : एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई खुलासे किए हैं। इस इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई से सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस, सलमान खान और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर सवाल पूछे गए थे. इन सवालों पर लॉरेंस बिश्नोई के जवाब ने बहुतों का ध्यान खींचा है.
लॉरेंस ने सलमान खान के बारे में क्या कहा?

कुछ दिनों पहले सलमान खान को एक धमकी भरा पत्र मिला था। कहा गया कि यह पत्र उसे बिश्नोई गैंग ने दिया है। एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई से पूछा गया, ‘क्या आपने सलमान खान को धमकी दी थी?’ इस सवाल का जवाब लॉरेंस ने ‘हां’ में दिया। उन्होंने कहा, “सलमान खान ने हमारे समुदाय के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। वह आया और हमारे क्षेत्र में शिकार किया। जिससे हमारा समुदाय उससे नाराज हो गया। उसे हमारे समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। लेकिन सलमान को मिले धमकी भरे पत्र से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।”

लॉरेंस बिश्नोई ने आगे कहा, ‘सलमान को राजस्थान में हमारे समुदाय के मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए। फिर लॉरेंस बिश्नोई ने आकर सवाल किया, ‘क्या आप सलमान को धमकी दे रहे हैं?’ इस पर लॉरेंस ने कहा, ‘मैं कोई धमकी नहीं मांगता।’

‘क्या गैंगस्टर फिल्म उद्योग से पैसा लेते हैं?’ ऐसा ही एक सवाल लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछा गया था। इस सवाल का जवाब देते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, ‘हम पैसे नहीं लेते हैं. हमारा विपक्षी गैंग लेता था. अगर फिल्म इंडस्ट्री का कोई शख्स हमारे विपक्षी गैंग की मदद करता है तो हम जवाब देंगे.’

मूसेवाला की हत्या के बारे में बात करते हुए लॉरेंस ने कहा, “जब मैं कनाडा में था, तब मेरे एक दोस्त ने मुझे फोन किया और मूसेवाला की हत्या के बारे में बताया। गोल्डी भाई ने सिद्धू की हत्या की थी। मेरे गिरोह के सदस्य गोल्डी के संपर्क में थे।”

गोल्डी के बारे में बात करते हुए लॉरेंस ने कहा, ‘गोल्डी और मैं एक ही यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे। वह मेरे जूनियर थे। उनके अफेयर ने उन्हें अपराध की दुनिया में ला खड़ा किया। विक्की और गुरुलाल की हत्या के बाद मुसेवा हमारा दुश्मन बन गया।’

Post a Comment

0 Comments