न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को लखनऊ में कोरोना के 97 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं।
खबर के अनुसार राजधानी लखनऊ में 7 महीने बाद बुधवार को एक दिन में 97 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिससे यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 403 हो गई हैं। लखनऊ के कई मोहल्लों से प्रतिदिन कोरोना के नए संक्रमण मरीज मिल रहे हैं।
बता दें लखनऊ में कोरोना के होते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा बुधवार को कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की गई। इस गाइडलाइन में लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया हैं, वहीं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की गई हैं।
लखनऊ जिला प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है की राजधानी के सभी स्कूल, दफ्तर, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और पब्लिक प्लेस पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। ये निर्णय लखनऊ में कोरोना के होते फैलाव को देखते हुए लिया गया हैं।
0 Comments