उत्तराखंड में 12 देशों से आने वाले ट्रैकर्स का रजिस्ट्रेशन:20 हजार ट्रैकर्स आ सकते हैं; पिछले साल 15,654 ट्रैकर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था



उत्तराखंड में अप्रैल के पहले सप्ताह से एडवेंचर टूरिज्म सीजन की शुरुआत हो गई है। इस बार ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे 12 देशों के ट्रैकर्स यहां आएंगे। राज्य के लगभग 200 ट्रैक्स के लिए अब तक 436 देशी-विदेशी ट्रैकर्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। पिछले साल 15,654 ट्रैकर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पर्यटन विभाग को इस सीजन में रिकॉर्ड 20 हजार रजिस्ट्रेशन की उम्मीद है। उत्तराखंड में ट्रैक की न्यूनतम ऊंचाई 6,500 फुट है।



एशिया का सबसे ऊंचा रूट है गौमुख-कालंदीखाल

गढ़वाल मंडल: सतोपंत, तुंगनाथ- चंद्रशिला, खतलिंग ग्लेशियर, केदारकांथा, हर की दून, गौमुख-कालंदीखाल (15,600 फुट)।
कुमाऊं मंडल: मिलम ग्लेशियर, पिंडारी, बिन्सर, काफनी, सुंदरढुंगा वैली, आदि कैलाश, पंचाचुली, दरमा वैली, नंदा देवी।
सीजन कब से कब तक: अप्रैल से अक्टूबर तक। बारिश के कारण जुलाई- अगस्त में ट्रैकिंग बंद।
ट्रेकिंग के आकर्षण: सात ताल, वैली ऑफ फ्लावर्स (क्यारकुली ट्रेक), मोनाल पक्षी की साइटिंग।

निगम की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें
गढ़वाल-कुमाऊं मंडल विकास निगम की वेबसाइट पर कराएं। प्राइवेट ऑपरेटर भी विभिन्न रूट्स पर ट्रैकिंग कराते हैं।

1. उत्तराखंड में मार्च से अब तक 13 फुट बर्फबारी




उत्तराखंड में इस साल सर्दियों के महीनों में बर्फबारी लगभग नदारद रही। आशंकाओं के भंवर के बीच मार्च मध्य के बाद से अब तक लगभग 13 फुट बर्फबारी रिकॉर्ड की जा चुकी है। मार्च की शुरुआत में यहां बर्फ का स्तर 7 फुट से बढ़कर अब 20 फुट हो गया है।

2. पहली बार आदि कैलाश तक गाड़ियों से जा सकेंगे श्रद्धालु




उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 4 मई से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू होगी। श्रद्धालु पहली बार तवाघाट से आदि कैलाश और ओम पर्वत तक वाहनों से भी जा सकेंगे। सीमा सड़क संगठन (BRO) के लगभग 20 हजार फीट की ऊंचाई पर बनाए गए 130 किमी लंबे सड़क मार्ग के चलते यह संभव हुआ है।

3. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे



उत्तराखंड के प्रमुख हिंदू तीर्थ केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोल दिए जाएंगे। इस बार उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 22 अप्रैल और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। यात्रा के लिए पहली बार उत्तराखंड सरकार ने बुकिंग की थी। अब तक कुल 9 लाख 68 हजार 951 लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

Post a Comment

0 Comments