फैशन का लुक समय के साथ बदलता रहता है। जहां कभी लड़कियां अपने बालों को अलग-अलग स्टाइल देती थीं, वहीं अब स्ट्रेट बालों का चलन शुरू हो गया है। महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल लंबे और सीधे हों। इसे पाने के लिए महिलाएं कई महंगे इलाज करवाती हैं या फिर घर में ही तरह-तरह के औजारों का इस्तेमाल करती हैं जो बालों की सेहत के लिए ठीक नहीं हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ प्राकृतिक तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने बालों को बिना नुकसान पहुंचाए सीधा कर सकेंगी। इसके लिए आपको पार्लर जाकर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे। आइए जानते हैं बालों को सीधा करने के इन प्राकृतिक तरीकों के बारे में।
केला और पपीता पैक केला
और पपीता को मिलाकर बनाया गया पैक न सिर्फ बालों को पोषण देने का काम करता है बल्कि बालों को मुलायम और सीधा भी बनाता है। इस पैक को बनाने के लिए केले और पपीते को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें और इसमें दो चम्मच शहद मिला लें। इस पैक को बालों में लगाएं और करीब एक घंटे बाद बालों को धो लें। हफ्ते में कम से कम दो बार इस पैक का इस्तेमाल करें। कुछ ही समय में आपको अपने बालों की गुणवत्ता में फर्क नजर आएगा।
हॉट ऑयल ट्रीटमेंट
हर बाल में गर्म तेल लगाने से बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं। साथ ही इनमें नमी भी बनी रहती है। इसके लिए तेल को हल्का गर्म कर लें। तेल को बालों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प की मसाज करने से फायदा होगा। अपने बालों को पूरी लंबाई में कंघी करें। ऊपर से नीचे तक कंघी करने से जहां आपके बालों की उलझन सुलझेगी वहीं धोने के दौरान बाल कम टूटेंगे। कंघी करने के बाद तौलिए को गुनगुने पानी में डुबोकर बालों में बांध लें। इस तरह के स्टीम ट्रीटमेंट से तेल बालों की जड़ों तक पहुंच जाएगा। करीब आधे घंटे बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को साफ कर लें। इसके बाद बालों में तभी कंघी करें जब बाल थोड़े गीले हों।
अंडे की सफेदी का इस्तेमाल
महिलाएं अक्सर अंडे का इस्तेमाल हेयर पैक में करती हैं, लेकिन स्ट्रेट बालों के लिए इसे लगाने का तरीका थोड़ा अलग है। इसके लिए अपने बालों की लंबाई के अनुसार अंडे का सफेद भाग निकालकर स्कैल्प पर लगाएं। कुछ मिनट मसाज करने के बाद इसे बालों के निचले हिस्सों पर भी लगाएं। अब इसे करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अपने बालों को शैंपू से धो लें। ध्यान रहे कि अंडा बालों को पोषण देकर उन्हें सिल्की और शाइनी बनाता है।
0 Comments